ESIC Benefits क्या हैं और ESIC का लाभ कैसे लें

अगर आप एक सैलरीड कर्मचारी हैं, तो आपने अपनी सैलरी स्लिप में ESIC कटौती देखी होगी। कर्मचारी हर महीने अपनी पेस्लिप में ESIC deduction देखते हैं, लेकिन यह साफ़-साफ़ नहीं समझ पाते कि ESIC क्या है, यह क्यों काटा जाता है और बदले में उन्हें क्या फायदे मिलते हैं।

कुछ कर्मचारियों को लगता है कि ESIC भी PT (Professional Tax) की तरह एक और अनिवार्य कटौती है, जो Net Salary कम कर देती है। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।

Employees’ State Insurance Corporation एक Social Security Scheme है, जो कर्मचारियों के लिए बनाई गई है और यह भारत की सबसे शक्तिशाली compliances में से एक है। यह मेडिकल, फाइनेंशियल, मैटरनिटी, डिसएबिलिटी और डिपेंडेंट्स प्रोटेक्शन जैसे कई फायदे देता है। यह सिर्फ कर्मचारी के लिए ही नहीं, बल्कि उसके परिवार के लिए भी होता है।

ESIC का पूरा नाम Employees’ State Insurance Corporation है। यह भारत सरकार के Ministry of Labour and Employment के अंतर्गत काम करता है। ESIC की कॉन्सेप्ट Social Insurance पर आधारित है, जिसमें Employer और Employee दोनों हर महीने थोड़ा-सा योगदान करते हैं।

ESIC का उद्देश्य कर्मचारियों को उन फाइनेंशियल समस्याओं से सुरक्षा देना है, जो इन कारणों से हो सकती हैं:

  • बीमारी
  • मातृत्व
  • अस्थायी या स्थायी विकलांगता
  • रोजगार से जुड़ी दुर्घटना
  • काम से संबंधित मृत्यु

ESIC के लिए कर्मचारी की पात्रता

  • मासिक Gross Salary ₹21,000 या उससे कम होनी चाहिए
  • कंपनी ESIC Act के अंतर्गत कवर होनी चाहिए (10 से अधिक कर्मचारी – राज्य अनुसार भिन्न हो सकता है)
  • कर्मचारी notified area में कार्यरत हो

एक बार कर्मचारी ESIC में कवर हो जाने के बाद, नौकरी बदलने पर भी ESIC लाभ जारी रहते हैं, जब तक ESIC registration active रहता है।

ESIC Contribution: आपको कितना भुगतान करना होता है?

ESIC में Employee और Employer दोनों योगदान करते हैं:

  • Employee Contribution: Gross Salary का 0.75%
  • Employer Contribution: Gross Salary का 3.25%

अगर आप तुलना करें, तो Employee बहुत कम योगदान करता है, लेकिन बदले में मिलने वाले फायदे कहीं ज़्यादा होते हैं।

नीचे ESIC के लाभ दिए गए हैं, जिन्हें हम विस्तार से समझेंगे:

  • कंफाइनमेंट बेनिफिट
  • मेडिकल बेनिफिट
  • सिकनेस बेनिफिट
  • एक्सटेंडेड सिकनेस बेनिफिट
  • मैटरनिटी बेनिफिट
  • डिसएबिलिटी बेनिफिट
  • डिपेंडेंट्स बेनिफिट
  • फ्यूनरल एक्सपेंसेज़
  • अनएम्प्लॉयमेंट अलाउंस

मेडिकल बेनिफिट ESIC का सबसे महत्वपूर्ण लाभ है। जब कर्मचारी या उसके परिवार का कोई सदस्य बीमार होता है, तो इलाज की पूरी प्रक्रिया ESIC के अंतर्गत कवर होती है।

ESIC में मिलने वाले मेडिकल लाभ

  • फ्री OPD इलाज
  • फ्री हॉस्पिटलाइजेशन
  • फ्री दवाइयाँ
  • फ्री डायग्नोस्टिक टेस्ट (X-Ray, Blood Test, Scan)
  • स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सलाह
  • सर्जरी और पोस्ट-सर्जरी केयर

कौन मेडिकल बेनिफिट ले सकता है?

  • कर्मचारी
  • पति/पत्नी
  • बच्चे
  • आश्रित माता-पिता (कुछ मामलों में)

रियल लाइफ उदाहरण

रोहित एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है और सीमित सैलरी कमाता है। एक दिन उसकी पत्नी को सर्जरी की ज़रूरत पड़ी, जिसका खर्च ₹1.5 लाख था।

क्योंकि रोहित ESIC में रजिस्टर्ड था:

  • सर्जरी ESIC हॉस्पिटल में हुई
  • दवाइयाँ मुफ्त मिलीं
  • हॉस्पिटल में रहने का कोई खर्च नहीं आया

इस तरह बिना किसी मेडिकल खर्च के पूरा इलाज हो गया और आर्थिक बोझ से बचाव हुआ।

अगर कर्मचारी बीमार हो जाए और काम पर जाने में असमर्थ हो, तो ESIC उसे सिकनेस बेनिफिट के रूप में कैश भुगतान करता है।

सिकनेस बेनिफिट की मुख्य बातें

  • बीमारी के दौरान भुगतान
  • मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य
  • सीमित दिनों के लिए भुगतान
  • आय बनाए रखने में मदद

उदाहरण

सविता बीमार पड़ गई और डॉक्टर ने उसे दो हफ्ते का बेड रेस्ट बताया। वह ऑफिस नहीं जा पाई।

  • उसने मेडिकल सर्टिफिकेट जमा किया
  • ESIC से कैश बेनिफिट मिला
  • पूरी इनकम का नुकसान नहीं हुआ

अगर कर्मचारी को कोई गंभीर या लंबे समय तक चलने वाली बीमारी हो, तो ESIC एक्सटेंडेड सिकनेस बेनिफिट देता है।

कवर होने वाली बीमारियाँ

  • टीबी
  • कैंसर
  • हृदय रोग
  • मानसिक रोग
  • क्रॉनिक किडनी डिज़ीज़

यह लाभ इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इन बीमारियों का इलाज महंगा और रिकवरी लंबी होती है।

ESIC का मैटरनिटी बेनिफिट कई प्राइवेट इंश्योरेंस पॉलिसी से भी बेहतर होता है। इसमें किसी प्रकार का प्रीमियम नहीं देना पड़ता।

मैटरनिटी में मिलने वाले लाभ

  • पेड मैटरनिटी लीव
  • डिलीवरी के दौरान मेडिकल केयर
  • पोस्ट-नैटल केयर
  • जटिलताओं का इलाज

उदाहरण

प्रिया एक गारमेंट कंपनी में काम करती है। प्रेगनेंसी के दौरान:

  • उसे पेड मैटरनिटी लीव मिली
  • डिलीवरी का पूरा खर्च ESIC ने कवर किया
  • पोस्ट-डिलीवरी चेकअप मुफ्त हुए

अगर कर्मचारी को कार्यस्थल पर दुर्घटना हो जाए और वह घायल हो जाए, तो ESIC डिसएबिलिटी बेनिफिट देता है।यह भी ESIC का एक लाभ है, जो विशेष परिस्थितियों में दिया जाता है।

डिसएबिलिटी बेनिफिट के प्रकार

Temporary Disablement Benefit

  • जब रिकवरी संभव हो
  • इलाज के दौरान भुगतान

Permanent Disablement Benefit

  • स्थायी विकलांगता की स्थिति में
  • विकलांगता प्रतिशत के आधार पर मासिक पेंशन

अगर कर्मचारी की मृत्यु रोजगार से जुड़ी दुर्घटना के कारण हो जाए, तो ESIC उसके परिवार को आर्थिक सहायता देता है। “यह लाभ कर्मचारी के परिवार को दिया जाता है, ताकि उन पर कोई आर्थिक बोझ न पड़े।

कौन लाभ प्राप्त करता है?

  • पति/पत्नी
  • बच्चे
  • अन्य आश्रित सदस्य

यह लाभ परिवार को आर्थिक स्थिरता देता है।

ESIC मृत्यु की स्थिति में अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता देता है: ताकि कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसके परिवार के लोग अपने-अपने धर्म के अनुसार सभी धार्मिक रीति-रिवाज़ (रिचुअल्स) सही तरीके से कर सकें।

  • अंतिम संस्कार का खर्च
  • तुरंत सहायता

कुछ विशेष परिस्थितियों में, ESIC बेरोज़गार कर्मचारी को:

  • मासिक भत्ता
  • मेडिकल सुविधा
  • स्किल डेवलपमेंट सपोर्ट

प्रदान करता है।

अगर ESIC मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं है और डिलीवरी बाहर होती है, तो कंफाइनमेंट बेनिफिट दिया जाता है। ऐसा कई बार होता है कि कर्मचारी या उसका कोई आश्रित ऐसे क्षेत्र में रहता है जहाँ ESIC अस्पताल उपलब्ध नहीं होता। ऐसी स्थिति में ESIC अस्पताल तक जाना और वहाँ जाकर इलाज कराना थोड़ा जटिल हो जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह व्यवस्था की है कि यदि उस क्षेत्र में ESIC अस्पताल उपलब्ध नहीं है, तो कर्मचारी या उसके आश्रित किसी भी अन्य अस्पताल में जाकर इलाज करा सकते हैं।

  • ई-पहचान कार्ड
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
  • ऑनलाइन क्लेम स्टेटस

अगर आप तुलना करें, तो ESIC द्वारा दिए जाने वाले लाभ बाहर की प्राइवेट मेडिकल इंश्योरेंस कंपनियों की तुलना में काफ़ी बेहतर होते हैं। मैंने यहाँ जो तुलना लिखी है, उससे आपको यह बात आसानी से समझ में आ जाएगी।

  • कोई प्रीमियम नहीं
  • फैमिली कवर
  • लाइफटाइम मेडिकल बेनिफिट
  • सरकारी सुरक्षा
  • प्री-एक्सिस्टिंग बीमारी पर कोई रोक नहीं

FAQ

About the Author

3 thoughts on “ESIC Benefits क्या हैं और ESIC का लाभ कैसे लें

  1. Hi there are using WordPress for your site platform? I’m new to the blog world but I’m trying
    to get started and set up my own. Do you require any
    html coding knowledge to make your own blog?
    Any help would be greatly appreciated!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these